समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

Sunday, August 2, 2009

इलाज का मामला-हास्य कविता (ilaj ka mamla-hasya kavita)

चिकित्सक के गलत इलाज से
मरीज किसी तरह बच पाया।
निकला उसके अस्पताल से
घर पहुंचकर ही सांस ले पाया।
कभी सिर में दर्द रहता
तो कभी पांव से चलते हुए तकलीफ होती
‘जान बच गयी लाखों पाये’
यही सोचकर तसल्ली कर सब सहता
एक दिन उसे वकील से मिलने का ख्याल आया।
उसने जाकर उसे सब हाल बताया।
वकील ने उसे
क्षतिपूर्ति का मुकदमा करने की दी सलाह
साथ में चिकित्सक को भी नोटिस थमाया।
अब तो बढ़ गया झगड़ा
बदले हालत में
मरीज खुशी से हो गया तगड़ा
इधर चिकित्सक को भी समझौते के लिये
लोगों ने समझाया।
दोनों अपने वकीलों के साथ मिले एक जगह
ढूंढने लगे झगड़े की सही वजह
मरीज और चिकित्सक के वकील ने
दोनों को समझौते की लिए राजी कराया।
चिकित्सक ने मरीज की दस हजार फीस में से
पांच हजार उसके वकील और
पांच हजार अपने वाले को थमाया।
दोनों ने अपने पैसे अपनी जेब में रख लिये
यह देखकर
‘मेरे दस हजार कहां है
मुझे वापस दिलवाओ’
मरीज चिल्लाया।
मरीज का वकील बोला-
‘पगला गये हो
तुमने चिकित्सक का कितना नुक्सान कराया
तुम्हारे इलाज पर इतनी दवायेें लगाई
अपने लोगों से मेहनत कराई
फिर भी उनके हाथ कुछ नहीं आया।
तुमने मुफ्त में
उनके फाईव स्टार नुमा अस्पताल में
चार रातों के साथ दिन बिताया।
अब उनकी क्या गलती जो
तुमने आराम न पाया।
मैंने तुम्हें मुकदमें के लिये
भागदौड़ करा कर चंगा कर दिया
यही काम यह चिकित्सक भी करते
तो यह परेशानी नहीं आती
अपनी इसी गलती का
बिल इन्होंने भर दिया
क्या यह कम है
तुम तो अब स्वस्थ हो गये
फिर काहे का गम है
तुम्हें ठीक करने की फीस
हम दोनों वकीलों ने ले ली
तुम तो खर्च कर ही चुके
स्वस्थ होकर हर्जाना नहीं मांग सकते
बिचारे चिकित्ससक साहब का सोचो
जिनके हाथ कुछ न आया।’

.........................................
नोट-यह हास्य कविता एकदम काल्पनिक है। किसी घटना या व्यक्ति से इसका कोई लेनादेना नहीं है। अगर संयोग से किसी से इसकी कारिस्तानी मेल खा जाये तो वही इसके लिये जिम्मेदार होगा।



दीपक भारतदीप की शब्दयोग पत्रिका पर लिख गया यह पाठ मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसके कहीं अन्य प्रकाश की अनुमति नहीं है।
कवि एंव संपादक-दीपक भारतदीप
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका
लेखक संपादक-दीपक भारतदीप

No comments:

यह रचनाएँ जरूर पढ़ें

Related Posts with Thumbnails

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

यह रचनाएँ जरूर पढ़ें

Related Posts with Thumbnails

विशिष्ट पत्रिकाएँ