भारतीय योग साधना शब्द ही
अपने आप में स्वर्णिम लगता है। जब भी कहीं
योग की बात आती है तो भारतीय जनमानस उसके प्रति अपना सदाशय दिखाने में चूकता नहीं
है। महर्षि पतंजलि योग विज्ञान के जनक है तो उसके महत्व को भगवान श्रीकृष्ण ने
श्रीमद्भागवत गीता में प्रतिपादित किया है।
हम यह भी देखते रहे हैं कि जिस तरह भारतीय अध्यात्म ग्रंथों के सत्य से
संबंधित विषय सामग्री का उपयोग पेशेवर धार्मिक कथाकार अपने व्यवसायिक हित की साधना
के लिये करते हैं वैसे ही योग पद्धति का भी करना शुरु कर दिया है। हालांकि लंबे
समय तक योग साधना केवल सन्यासियों और सिद्धों
के लिये स्वाभाविक कर्म माना जाता था पर जैसे जैसे भौतिकवाद ने मनुष्य के तन,
मन और विचारों को विकृत किया वैसे वैसे
ही विश्व के अनेक समाज, स्वास्थ्य
तथा शिक्षा विशेषज्ञों ने उसका प्रतिकार भारतीय योग साधना को मानने का अभियान
प्रारंभ किया।
जैसा कि हम भारतीयों की आदत है
जब तक कोई फैशन विदेश से न आये हम उसे स्वीकार नहीं करते वैसे ही योग साधना के
मामले में भी रहा। विदेशी विशेषज्ञों ने जब भारतीय योग को एक वैज्ञानिक पद्धति
माना तो देश में उसकी शिक्षा का व्यवसायिक अभियान प्रारंभ हो गया। आज स्थिति यह है कि राजयोग, ज्ञान योग, अध्यात्मिक योग तथा
चमत्कृत शब्दों से अनेक कथित धार्मिक संस्थान अपनी दुकान चला रहे हैं तो
अनेक बड़े छोटे पर्दे के कलाकार भी योग को योगा बनाकर अपनी छवि चमत्कृत कर रहे हैं।
हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है।
समस्या यह है कि उपभोग की तरह योग विषय का विज्ञापन करने का प्रभाव यह हुआ
है कि पतंजलि योग का मूल स्तोत्र उससे मेल नहीं खाता जिससे इस विषय को लेकर अनेक लोग
भ्रमित हो रहे हैं। सच बात तो यह है कि योग साधना के प्राणायाम तथा
आसनों तक ही सीमित रखा जा रहा है। अनेक
पेशेवर धार्मिक फिल्मी कलाकारों की तरह दैहिक सक्रियता तक ही सीमित रखकर ज्ञान दे
रहे हैं। हाथ पांव हिलाने से आदमी न केवल
स्वयं को देखता है बल्कि दूसरे भी उसे देखते हैं।
उसी तरह सांसों को तेज करने से
ध्वनि का बोध होता है। इस तरह दृश्य और
स्वरों के मेल से जो सक्रियता हो वह दिखती है इसलिये उनसे मनुष्य की दो इंद्रियां
आंख और कान चमत्कृत होती हैं। इन्हीं दो इंद्रियों के आधार पर मनोरंजनक व्यवसायियों के अर्थ का महल बनता
है। अगर धार्मिक पेशेवर भी इसी पर काम रहे
हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि उनका लक्ष्य भी समाज कल्याण के नाम पर अपना प्रचार
करना ही है।
आमतौर से पतंजलि योग
साहित्य और श्रीमद्भागवत गीता को अनेक कथित धार्मिक प्रवचनकार गूढ अर्थों वाला
मानते हैं। उनका मानना है कि आम आदमी उसका
स्वतः ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता। यह प्रचार उन्हें स्वयं को गुरु पद पर
प्रतिष्ठित करने के प्रयासों के अलावा कुछ
नहीं है। सच बात तो यह है कि नित्य योग
साधना तथा गीता का अध्ययन करने वाले लोग जब ज्ञान के सागर में गोता लगाने के आदी
हो जाते हैं तब उनको यही गहराई कम लगती है।
इतना ही नहीं प्रचलित योग तथा उसके मूल स्तोत्र में उनको अंतर का पता चलता
है। योग मूलतः अंतर्मुखी होने की कला है
जबकि योग प्रचारक उसे दैहिक सक्रियता तक सीमित रखकर उसके बहिर्मुखी होना प्रमाणित
करते हैं। इसलिये इस बात की अनेक विद्वान आवश्यकता अनुभव करते हैं कि योग का मूल
अर्थ समाज में बताते रहना चाहिये। इस विषय पर अनेक निष्काम कर्मी प्रयास कर रहे हैं
जो प्रशंसनीय है।
पतंजलि योग में कहा गया है कि
-------------------
योगनिश्चत्तवृत्तिनिरोधः।।
तदा दृष्टुः स्वरूपेऽवस्थानम्।।
वृत्तिसारूप्यमिततरत्र।।
हिन्दी में भावार्थ-चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है। उस समय दृष्टा की स्थिति अपने वास्तविक स्वरूप से जुड़ जाती है। दूसरे समय या यानि सामान्य समय में वह वृत्ति के सदृश होता है।
हम योग का केवल
शाब्दिक अर्थ लें तो उसका मतलब
जोड़ना। मूल रूप से मनुष्य का संचालक उसका
मन है। मन हमेशा बहिर्मुखी विषयों की तरफ
आकर्षित रहता है। ऐसे में दृष्टा भी मन की
बतायी राह पर चलता है। यह असहज योग की स्थिति है।
मनुष्य का मन या चित्त उसकी बुद्धि को इधर से उधर दौड़ाता है। जब देह थक जाती है तो मनुष्य टूटने लगता
है। हम अगर मूल योग की बात करें तो वह
चित्त की अवस्था पर नियंत्रण की विधा है।
जिस तरह दैहिक कार्य करने के बाद विराम लिया जाता है उसी तरह मन को भी
विराम देना चाहिये पर यह केवल योग साधक ही कर सकते हैं। हम दिन भर सांसरिक विषयों में रत रहें। रात को
सो जायें फिर सुबह उठकर इन्हीं सांसरिक विषयों का चिंत्तन करें ऐसे में हमारे
अध्यात्म का तो कोई अभ्यास होता ही नहीं हैं। अध्यात्म यानि वह शक्ति जो इस शरीर को धारण करती है पर वह उसकी उपभोक्ता नहीं
है। उपभोक्ता तो चित्त या मन है। सांसरिक
विषयों में डूबा मन कभी विरत नहीं होता। एक विषय से भरता है तो दूसरा ढूंढ लेता
है। उधर अध्यात्म का घर खाली लगता है। इन दोनों को मिलाना ही योग है। अध्यात्म और चित्त मिलकर एक स्वस्थ मनुष्य का
निर्माण करते हैं।
हमें इस मेल के
लिये त्याग की आवश्यकता होती है। यह त्याग
धन का नहीं मन का होता है। प्रातःकाल उठकर पहले शरीर, मन और विचारों के विकारों को योगासन, प्राणायाम और प्रत्याहार से ध्वस्त करें फिर धारणा, ध्यान के साथ
समाधि की प्रक्रिया से अपने चित्त
को नवीन स्वरूप मे स्थापित करें। सांसरिक विषयों में लिप्त मन को प्रतिदिन उनसे
विराम देने के लिये अध्यात्मिक साधना करें।
योग साधना की प्रक्रिया में लिप्त होने पर मनुष्य स्वाभाविक रूप से सांसरिक
विषयों से परे हो जाता है जिसे हम त्याग कह सकते हैं।
आप अगर सर्वेक्षण करें तो पायेंगे कि अनेक
लोग यह कहते हैं कि हम योग साधना करना चाहते हैं पर समय नहीं मिलता या फिर हमारी
कुछ घरेलु समस्यायें जिनके हल तक यह करना संभव नहीं है। दरअसल ऐसे लोग सांसरिक
विषयों के प्रति अपने भाव को त्याग नहीं करना चाहते हैं। चित्त में चिंतायें जमाये
रखने की उनको ऐसी आदत होती है कि उससे परे रहना उन्हें उसी तरह तकलीफदेह लगता है
जैसे कि किसी शराबी को शराब न मिलने पर लगता है।
एक बात सभी जानते हैं कि
सबका दाता राम है फिर लोग कभी अपनी तो कभी
अपने परिवार की समस्याओं को लेकर अपने अंदर चिंता की आग जलाये क्यों रखते हैं। वह
भगवान के समक्ष आर्त भाव से इस तरह
प्रस्तुत क्यों होते हैं कि उनका काम बन जाये तो वह योग साधना करेंगे? दरअसल
चिंता की अग्नि में जलने की आम लोगों को
आदत है। एक तरह से कहें कि चिंतायें पालना भी एक तरह का नशा हो गया है। सब ज्ञान
है पर धारण कोई नहीं करता। चिंता के नशे
में रहने आदी लोगों को योग साधना के दौरान अंतर्मुखी होने पर बाहरी विषयों से परे
होने का भय उसको डरा देता है। जबकि मन और शरीर स्वस्थ होने के साथ ही विचारों की शुद्धता मनुष्य को संबल प्रदान करती
है पर सांसरिक विषयों से विराम की
आवश्यकता है उसे कोई लेना नहीं चाहता। हम इसे यह भी कह सकते हैं कि सांसरिक विषयों
के चिंत्तन का त्याग कर योग साधना का लाभ अधिकतर लोग लेना नहीं चाहते। कहने का
अभिप्राय यही है कि योग अपने चित्त पर नियंत्रण के लिये आवश्यक है। जब तक चित्त पर नियंत्रण नहीं आता तब तक योग का
कोई महत्व नहीं है।
लेखक एवं कवि-दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप,
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poem-Deepak Raj Kukreja ""Bharatdeep""
Gwalior, madhyapradesh
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poem-Deepak Raj Kukreja ""Bharatdeep""
Gwalior, madhyapradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’,ग्वालियर
poet, Editor and writer-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://deepkraj.blogspot.com
http://deepkraj.blogspot.com
-------------------------
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘शब्दलेख सारथी’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका
६.अमृत सन्देश पत्रिका
No comments:
Post a Comment