मंदिर में मिलते
ही बोला फंदेबाज
‘‘दीपक बापू तुमने
इतना लिखा
फिर भी फ्लाप
रहे,
पता नहीं किसके
शाप सहे,
इससे तो अच्छा
होता तुम
कोई संत बन जाते,
खेलते माया के
साथ
शिष्य की बढ़ती
भीड़ के साथ
जगह जगह आश्रम
बनाते,
कुछ सुनाते
कवितायें,
दिखाते कभी
गंभीर
कभी हास्य
अदायें,
हल्दी लगती न
फिटकरी
प्रचार जगत के
सितारे बन जाते।
हंसकर बोले दीपक
बापू
‘‘यह तुम्हारी
सहृदयता है
या दिल में छिपा
कोई बुरा भाव,
हमें उत्थान की
राह दिखाते हो
या पतन पर लगवा
रहे हो दांव,
अपनी चिंता के
बोझ से ही
हो जाते हैं बोर
भीड़ की भलाई
सोचते हुए
बुद्धि से
भ्रष्ट हो जाते,
कितना भी ज्ञान
क्यों न हो
माया है
महाठगिनी
अपने ही इष्ट भी
खो जाते,
अनाम रहने से
स्वतंत्रता छिन
नहीं जाती,
मुश्किल होती है
जब
नाम के साथ
बदनामी
लेकर आती संकट
घिन हर कहीं
छाती,
प्रसिद्धि का
शिखर
बहुत लुभाता है,
गिरने पर उसी का
छोटा पत्थर भी
कांटे चुभाता है,
सत्य का ज्ञान
होने पर भी
अपने आश्रम महल
बनाकर
माया के अंडे हर
ज्ञानी पाता है,
मगर होता है जब
भ्रष्ट
अपनी सता से
तब अपने पीछे
लगा
डंडे का हर दानी
पाता है,
तुम्हारी बात
मान लेते
हम इस धरती पर
चमकते भले ही
पहले
मगर बाद में
बिचारे बन जाते।
---------------------------------
लेखक एवं कवि-दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप,
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poem-Deepak Raj Kukreja ""Bharatdeep""
Gwalior, madhyapradesh
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poem-Deepak Raj Kukreja ""Bharatdeep""
Gwalior, madhyapradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’,ग्वालियर
poet, Editor and writer-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://deepkraj.blogspot.com
http://deepkraj.blogspot.com
-------------------------
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘शब्दलेख सारथी’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका