समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

Friday, March 14, 2008

नारद १ जनवरी १९७० में पहुंचा

नारद आज १ जनवरी १९७० में पहुंच गया है। अभी तक टीवी सीरियलों और फिल्मों में तमाम पात्रों को इतिहास की तारीखों में जाते देखते थे पर आज नारद को भी जाते देखा। उसके लोगो पर क्लिक करने के बात मैं बहुत देर तक इस इन्तजार में बैठा रहा कि शायद आज धीरे-धीरे खुल रहा है। बहुत देर तक माथा मच्ची की पर कुछ समझ में नहीं आया। जब वापस लौटने को हुए तो तारीख पर नजर गयी। गुरूवार १ जनवरी १९७० की तारीख पडी थी। यह तो कंप्यूटर का खेल है। अगर उसमें १ जनवरी १९७० तारीख है तो वह पोस्ट भी उसी दिन की दिखायेगा और उस तारीख में तो कंप्यूटर का अता-पता नहीं था। फोरम चलाना कोई आसान काम नहीं है और अगर वहाँ विशेषज्ञ ठीक कर रहे हों तो कोई बात नहीं । अगर नहीं तो सूचित हो जाएं। पुराने ब्लोगर हैं और नारद को भी देखते हैं आखिर उसने हमें वह मुकाम दिया जिसकी कल्पना नहीं कर सकते थे। इसलिए अपना कर्तव्य समझ कर यह सूचना देरहे हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्दी सब ठीक हो जायेगा। कंप्यूटर में तो यह सब चलता है।

4 comments:

Admin said...

सूचना तो ठीक है जनाब..लेकिन आपकी बात बुरी न लग जाये वैसे भी 'लोग' सातवें आसमान पर हैं

परमजीत सिहँ बाली said...

दीपकजी ,अच्छा किया आप ने सूचित कर दिया।वैसे भी नारद के प्रति लगाव के कारण बैचेनी होने लगती है।आभार।

Anonymous said...

अगर उसमें १ जनवरी १९७० तारीख है तो वह पोस्ट भी उसी दिन की दिखायेगा और उस तारीख में तो कंप्यूटर का अता-पता नहीं था।

जनाब किसने कहा कि उस समय में कंप्यूटर नहीं होते थे? बिलकुल होते थे, इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर 1950 के दशक से मौजूद हैं, चाँद की अमेरिकी यात्रा में उनके अंतरिक्ष यान में भी कंप्यूटरों का प्रयोग हुआ था!! ;)

फोरम चलाना कोई आसान काम नहीं है और अगर वहाँ विशेषज्ञ ठीक कर रहे हों तो कोई बात नहीं ।

बिलकुल आसान काम नहीं है जी, हमसे पूछिए हमें पता है कि नारद पर कितनी रातें काली की हैं!! :) नारद में पीछे कुछ तकनीकी पंगा हो गया था जिस कारण फीड प्रोसेस नहीं हो रही थी और इसलिए वह लिनक्स की शुरुआती तारीख 1 जनवरी 1970 दिखा रहा होगा। नज़र में आते ही इसको निपटा दिया गया और नारद अब पुनः टका-टक चल रहा है।

इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको धन्यवाद। :)

Anonymous said...

सूचना तो ठीक है जनाब..लेकिन आपकी बात बुरी न लग जाये वैसे भी 'लोग' सातवें आसमान पर है

बुरी क्यों लगेगी सुनील जी, दीपक जी ने तकनीकी समस्या की ओर ध्यान ही तो आकर्षित करा है, हम लोग तो आभारी होते हैं कि यदि कोई समस्या हो और लोग-बाग़ उसकी ओर ध्यान आकर्षित करते हैं तो क्योंकि दीपक जी जैसे सजग लोगों के कारण ही समस्या का जल्दी पता लगता है तो उसका निवारण भी जल्दी हो जाता है। :)

यह रचनाएँ जरूर पढ़ें

Related Posts with Thumbnails

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

यह रचनाएँ जरूर पढ़ें

Related Posts with Thumbnails

विशिष्ट पत्रिकाएँ